जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने अब यूनाइटेड नेशंस ऑफ ह्यूमन राइट्स यानि UNHRC में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. पाकिस्तान ने मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर के हालात की जांच के लिए एक इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन कराए. पाक ने भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया. यही नहीं अपने झूठ के पुलिंदे को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं और भारत ने कश्मीर के लोगों के मूलभूत अधिकारों को रौंद दिया है. यही नहीं ये आरोप भी लगाया कि भारत ने पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर को दुनिया का सबसे बड़ा कैदखाना बना दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मांग की के मानवाधिकार संगठनों और अंतररराष्ट्रीय मीडिया को कश्मीर जाने दिया जाए.