पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया महज घटना

Updated : Mar 28, 2019 07:47
|
Editorji News Desk
पाकिस्तान ने पुलवामा हमले को घटना बताते हुए इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने के भारत से और सबूत मांगे हैं. साथ ही पाकिस्तान में आतंकी कैंप होने के भी और तथ्य पेश करने को कहा है. पाकिस्तान ने कहा कि हमने प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत से और ज्यादा जानकारियां मांगी हैं. दरअसल पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर को बुला कर उन से हमले की जांच की शुरूआती जानकारियां साझा की. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिए डोजियर में हमले के पीछे जैश के होने के पुख्ता सबूत दिए थे.
जैश-ए-मोहम्मदपाकिस्तानपुलवामा

Recommended For You