झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को मृत्युदंड दिए जाने की करेगा समीक्षा

Updated : Oct 22, 2020 18:03
|
Editorji News Desk

कूटनीतिक मोर्चों पर लगातार घिर रहे पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत, पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कानून और न्‍याय मामलों की स्‍थायी सम‍िति ने जाधव के फांसी दिए जाने के फैसले की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. खबर के मुताबिक, समिति के आठ सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि पांच सदस्य इसके विरोध में रहे. इस से पहले अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए अपने फैसले में कहा था कि पाकिस्तान जाधव को दोषी ठहराने और सजा देने के फैसले की प्रभावी तरीके से समीक्षा और इस पर पुनर्विचार करे. आपको बता दें की गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे जाधव को साल 2017 में पाकिस्तान ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फँसी की सजा सुनाई थी.

भारतपाकिस्तानकुलभूषण जाधव

Recommended For You