कूटनीतिक मोर्चों पर लगातार घिर रहे पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत, पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कानून और न्याय मामलों की स्थायी समिति ने जाधव के फांसी दिए जाने के फैसले की समीक्षा करने का निर्णय लिया है. खबर के मुताबिक, समिति के आठ सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया जबकि पांच सदस्य इसके विरोध में रहे. इस से पहले अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए अपने फैसले में कहा था कि पाकिस्तान जाधव को दोषी ठहराने और सजा देने के फैसले की प्रभावी तरीके से समीक्षा और इस पर पुनर्विचार करे. आपको बता दें की गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे जाधव को साल 2017 में पाकिस्तान ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फँसी की सजा सुनाई थी.