वर्ल्ड कप में भारत से हारने पर पाकिस्तान क्रिकेट में छिनी इनकी कुर्सी
Updated : Jun 20, 2019 18:34
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से बुरी तरह से पिटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पाकिस्तान क्रिकेट समिति के चेयरमैन मोहिसिन खान के अपने पद से इस्तीफा देने का है. उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी को लिखे पत्र में कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन मैं अब इस पद पर बने रहना नहीं चाहता. मोहसिन खान की जगह अब वसीम खान लेंगे जो पीसीबी में मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. हालांकि, ये इस्तीफे की अभी बस शुरुआत है. सूत्रों के मुताबिक पीसीबी टीम मैनेजमेंट के कई और सदस्यों को भी हटा सकता है, जिसमें कोच और सेलेक्टर्स भी शामिल हैं.
Recommended For You