कश्मीर मुद्दे को सुलगाने की नापाक साजिश में जुटा पाकिस्तान

Updated : Sep 06, 2019 07:28
|
Editorji News Desk

पूरी दुनिया में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब नई साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक विश्व का ध्यान खींचने के लिए पाकिस्तान हिंसा की बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटा है. इसके लिए घुसपैठ की कोशिश जारी है वहीं LoC पर सैन्य जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है. 17 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक शुरु हो रही है और पाकिस्तान को लगता है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर ध्यान खींचने का इससे बढ़िया मौका नहीं हो सकता. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं बढ़ सकती हैं इसी के मद्देनज़र सुरक्षाबलों को सीमा के साथ भीतरी इलाकों में भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है

पाकिस्तानजम्मूकश्मीर

Recommended For You