पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ने शुरू किया जूस बेचना!

Updated : Jun 15, 2020 14:05
|
Editorji News Desk

न्यूज़ के बीच में ब्रेक तो बनता है लेकिन पाकिस्तान के चैनल अभी तक के एंकर्स न्यूज़ के साथ प्रोडक्ट को सेल करने पर उतारू हो गए हैं. पाक न्यूज़ चैनल के एंकर्स का जूस का विज्ञापन करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिय़ा पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर्स जूस खरीदने पर इंटरनेट फ्री मिलने का दावा कर रहे हैं. वीडियो को पाक पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है.

वायरल वीडियो

Recommended For You