न्यूज़ के बीच में ब्रेक तो बनता है लेकिन पाकिस्तान के चैनल अभी तक के एंकर्स न्यूज़ के साथ प्रोडक्ट को सेल करने पर उतारू हो गए हैं. पाक न्यूज़ चैनल के एंकर्स का जूस का विज्ञापन करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिय़ा पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर्स जूस खरीदने पर इंटरनेट फ्री मिलने का दावा कर रहे हैं. वीडियो को पाक पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है.