कश्मीर पर कूटनीतिक मोर्चे पर नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान नए-नए हथकंडे अपना रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रायोजित कार्यक्रम 'कश्मीरी ऑवर' का आयोजन करवाया लेकिन इससे पाकिस्तानी जनता बेहद परेशान हुई. सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानियों ने भी कश्मीरी ऑवर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग ट्रैफिक रोके जाने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स गुस्से में कहता दिखाई दे रहा है कि लोगों को रोकने का क्या फायदा है जब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ऊपर से गुजर जाएंगे.