पाक को नहीं भेजा बातचीत का संकेत, पाक NSA का दावा झूठा: भारत

Updated : Oct 15, 2020 23:37
|
Editorji News Desk


भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें ये कहा गया था कि धारा 370 निरस्त होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ नए सिरे से वार्ता की इच्छा
जताई थी .भारत की ओर से MEA के प्रवक्ता ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से इस तरह भारत  के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने से पता चलता है कि वो अपनी  अंदरूनी विफलताओं से ध्यान हटाना चाहता है. दरअसल न्यूज वेबसाइट द वायर को दिए एक इंटरव्यू में एनएसए मोईद युसुफ ने ऐसा विवादित दावा किया था.

 

भारतपाकिस्तान

Recommended For You