इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. बड़े बड़े गेंदबाज़ों के खिलाफ उन्होंने रन भी ढेर सारा बटोरा है. लेकिन, 22 गज के एरिया में जब भी उनका सामना पाकिस्तान के गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास से हुआ, उनकी एक न चली. यकीन करने के लिए ये आंकड़े देखिए. टेस्ट क्रिकेट की पिच पर स्टोक्स ने अब तक अब्बास की 12 गेंदों का सामना किया है. लेकिन रन एक भी नहीं जोड़े और विकेट 2 बार दे दिए. मतलब टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर के लिए अगर कोई सबसे बड़ी पहली अभी है तो वो हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास.