इस साल पाकिस्तान ने अब तक 3800 बार किया सीजफायर का उल्लंघन: भारत

Updated : Oct 23, 2020 01:20
|
Editorji News Desk

भारत ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की ओर से LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. इसके पीछे उसका मकसद आतंकियों की घुसपैठ है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस साल अब तक पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी कारण के 3800 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है. मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिक गतिविधियों की ओट में पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास से हथियार और गोला-बारूद गिराने की कोशिशें भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि हमने यह भी देखा है कि सीमा पार आतंकवाद, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में पाकिस्तान की सहायता और घृणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैल गई है.

विदेश मंत्रालयसीजफायरपाकिस्तान

Recommended For You