चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी बिहार चुनाव में 'कूद' पड़े हैं. आप ये न समझिए कि वे चुनाव लड़ या प्रचार कर रहे हैं बल्कि कालीन भैया ने तो अपने राज्य बिहार के वोटरों से सोच समझकर वोट देने की अपील की है. पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट में लिखा है कि वोट करें जिम्मेदारी से, चयन करें समझदारी से. बता दें कि बिहार में 28 अक्तूबर को विधानसभा की 71 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान होने हैं.