'कालीन भैया' ने बिहार के वोटर्स से की ये खास अपील

Updated : Oct 27, 2020 14:01
|
Editorji News Desk

चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी बिहार चुनाव में 'कूद' पड़े हैं. आप ये न समझिए कि वे चुनाव लड़ या प्रचार कर रहे हैं बल्कि कालीन भैया ने तो अपने राज्य बिहार के वोटरों से सोच समझकर वोट देने की अपील की है. पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट में लिखा है कि वोट करें जिम्मेदारी से, चयन करें समझदारी से.  बता दें कि बिहार में 28 अक्तूबर को विधानसभा की 71 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान होने हैं.  

Recommended For You