Updated : Apr 23, 2019 13:16
|
Editorji News Desk
किसी दल से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय लोकसभा के सियासी मैदान में मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर उतरे शरद यादव को टक्टर देने के लिए पप्पू यादव उतरे हैं। पप्पू यादव ने मधेपुरा में तीसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग के बाद अनोखे अंदाज में गाना गया है। उनके बोल इस प्रकार से हैं-पब्लिक के सिवा जाना कहां, पब्लिक है, ये सब जानती है
हां जी अंदर क्या है, अंदर क्या है बाहर क्य है सब जानती है पब्लिक है