अंकित सक्सेना के पिता का आरोप- CM केजरीवाल ने नहीं दिया मुआवज़ा

Updated : Jun 12, 2019 11:58
|
Editorji News Desk
पिछले साल दिल्ली में ऑनर किलिंग का शिकार हुए अंकित सक्सेना के पिता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए है, अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने जो मुआवज़े की राशी देने का ऐलान किया था वो उन्हे अभी तक नहीं मिली है, उन्होने कहा कि केजरीवाल ने हमसे किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है.
मुआवजाअरविंदकेजरीवालसीएमकेजरीवालऑनर किलिंगदिल्ली

Recommended For You