संसद: किसानों के मुद्दे पर राहुल का वार, राजनाथ का पलटवार

Updated : Jul 11, 2019 15:35
|
Editorji News Desk
लोकसभा में राहुल गांधी ने किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाया तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन पर पलटवार किया और कांग्रेस को ही किसानों की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने शून्यकाल में किसानों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि अमीरों के कर्ज माफ किया जा रहा है लेकिन किसानों के लिए कुछ भी नहीं हो रहा. वायनाड में तो बैंकों से कर्ज लेने वाले 8000 किसानों न सिर्फ नोटिस भेजा जा रहा है. जिसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की ऐसी स्थिति इन्हीं 5 सालों में नहीं हुई है, 70 सालों तक आपने सरकार चलाई है. उनकी इस हालत के लिए आप ही जिम्मेदार हैं.
सांसदराजनाथसिंहआत्महत्याराहुल गांधी वायनाडवायनाड लोकसभा सीटपीएमनरेंद्रमोदीमोदीसरकारकिसानोंकर्जवापसकांग्रेसराहुलगांधीलोकसभारक्षामंत्री

Recommended For You