कोरोना की वजह से संसद का मॉनसून सत्र बुधवार को वक्त से 8 दिन पहले ही खत्म हो गया और दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. बिना छुट्टी वाला ये सत्र सिर्फ 10 दिनों का था, बावजूद इसके संसद के दोनों सदनों में इस सत्र के दौरान 25 विधेयकों को सरकार ने पारित करा लिया. ये सत्र कई मायने में ऐतिहासिक रहा, एक तो कोरोना की वजह से सिटिंग ऐरेंजमेंट को लेकर तो दूसरा इस सत्र के दौरान इतिहास में पहली बार राज्यसभा के उपसभापति को हटाने का नोटिस दिया गया. हालांकि ये सत्र विवाद में भी रहा, सदन के अंदर हंगामे को लेकर और फिर 8 सांसदों के निलंबन की वजह से. आपको बता दें कि निलंबन के खिलाफ विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों का बॉयकॉट भी किया और अंत के दो दिनों में बिना विपक्ष के ही बिल पास कराए गए.
सत्र के दौरान पारित किए गए अहम विधेयकों की बात करें तो उनमें शामिल हैं ... किसानों से जुड़े 3 बिल, लेबर रिफॉर्म्स बिल, महामारी संशोधन विधेयक और जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा बिल. ज्यादातर बिल ध्वनिमत से ही पास किए गए.