पर्रिकर के उत्तराधिकारी पर फंसा पेंच, नए CM पर नहीं बनी सहमति

Updated : Mar 18, 2019 08:52
|
Editorji News Desk
गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के निधन के बाद सियासी संकट गहरा गया है। अगले मुख्यमंत्री के मुद्दे पर बीजेपी सरकार में शामिल रहीं सहयोगी पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन सकी है। सरकार गठन को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोर्चा संभाला है। वे रविवार आधी रात को गोवा पहुंचे थे। उन्होंने सहयोगी पार्टियों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीयों से बात की लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी। गडकरी के साथ मीटिंग के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने कहा कि हमने मनोहर पर्रिकर को समर्थन दिया था न कि बीजेपी को। अब जब वह नहीं रहे तो विकल्प खुले हुए हैं।
मुख्यमंत्रीविजयसरदेसाईबीजेपीनिधनमीटिंगकेंद्रीयमंत्रीबीजेपीसरकारगोवामनोहरपर्रिकरसियासी घमासाननितिनगडकरी

Recommended For You