रेलवे प्रशासन में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने ट्वीट कर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम होने की बात कही. इस जानकारी के सामने आने के बाद ट्रेन को नोएडा के निकट दादरी स्टेशन पर रोक कर तलाशी शुरू की गई. इस बीच ट्वीट करने वाले का एक और ट्वीट सामने आया जिसमें उसने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि उसके भाई की ट्रेन चार घंटे लेट हो गई थी इस इस लिए उसने ये झूठ बोला.