बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच पटना में कांग्रेस दफ्तर सुर्खियों में आ गया है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक वाहन से 8.5 लाख कैश बरामद होने के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कांग्रेस ऑफिस में एक नोटिस चिपका दिया है. इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से पूछताछ की भी खबर है. पुलिस ने एक आदमी को हिरासत में भी लिया है.
वहीं, शक्ति सिंह गोहिल ने इस केस में इनकम टैक्स पर निशाना साधा है, और कहा है कि कांग्रेस को बदनाम न करें. पैसा कांग्रेस दफ्तर से नहीं बल्कि दफ्तर के बाहर एक गाड़ी से बरामद किया गया है तो फिर आयकर विभाग ने हमें क्यों नोटिस दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे.