पटना: BJP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के लोगों को पीटा, देखती रही पुलिस

Updated : Sep 25, 2020 19:17
|
Editorji News Desk

चुनाव आयोग शुक्रवार को जिस समय बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर रहा था उस समय पटना की सड़क पर कुछ ऐसा नजारा दिखा ... आमने सामने थे बीजेपी कार्यकर्ता और पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ... दरअसल पप्पू यादव के नेतृत्व में JAP ने किसान बिलों के खिलाफ बिहार बंद का आयोजन किया था. इस दौरान पटना में पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर का घेराव किया. जिसके बाद BJP कार्यकर्ताओं ने पप्पू की पार्टी के लोगों की जमकर पिटाई कर दी. भाजपा के लोगों ने JAP की प्रचार गाड़ी को भी पलट दिया और पोस्टर फाड़ डाले. वीडियो में भाजपा के कार्यकर्ता लाठी डंडों से जेएपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई करते देखे जा सकते हैं ... पुलिस भी इसमें नजर आ रही है ... लेकिन वो बस मूक दर्शक बनी रही. 

मारपीटहंगामाबीजेपी कार्यकर्ताभारत बंदकिसान बिलपप्पू यादवबिहार चुनाव 2020

Recommended For You