महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.इस मसले पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को लेकर एक शिकायती चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है. इस खत में उन्होंने गवर्नर की सीएम को भेजी गई चिट्ठी की भाषा को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गवर्नर की भाषा हैरान करने वाली है और उसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि चिट्ठी संवैधानिक पद पर बैठे किसी शख्स ने लिखी है. दरअसल धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर मंगलवार दिन भर राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी दिखी .