राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक क्रांतिकारी फैसला लिया है. एनसीपी एलजीबीटी सेल का गठन करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है. महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई में औपचारिक रूप से इस सेल की शुरुआत की. इस मौके पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हमें लगता है कि LGBT समुदाय को समान अधिकारों की ज़रुरत है, इसलिए हमने उनके लिए अलग सेल ही बना दिया.