भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गूगल को करारा जवाब देते हुए पहला देसी ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है. पेटीएम ने अपने इस एंड्रॉयड ऐप स्टोर को Mini App Store नाम दिया है. पेटीएम ने कहा है कि उसने इस एप स्टोर को भारतीय डेवलपर्स की मदद करने के लिए पेश किया है. गौरतलब है कुछ दिन पहले ही गूगल ने गैंबलिंग का आरोप लगाते हुए प्ले-स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया था.