Paytm ने लॉन्च किया पहला देसी app store, गूगल को देगा टक्कर!

Updated : Oct 05, 2020 15:32
|
Editorji News Desk

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गूगल को करारा जवाब देते हुए पहला देसी ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है. पेटीएम ने अपने इस एंड्रॉयड ऐप स्टोर को Mini App Store नाम दिया है. पेटीएम ने कहा है कि उसने इस एप स्टोर को भारतीय डेवलपर्स की मदद करने के लिए पेश किया है. गौरतलब है कुछ दिन पहले ही गूगल ने गैंबलिंग का आरोप लगाते हुए प्ले-स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया था.

paytmMake in IndiaApp storeGoogle

Recommended For You