अगर सब ठीक रहा तो बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने कराची में डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा है. बांग्लादेश को पाकिस्तान दौरे पर 2 टेस्ट और 3 T20 खेलने हैं. हालांकि, ये दौरा अभी ठंडे बस्ते में है और इसे तब तक हरी झंडी नहीं मिल सकती जब तक कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सुरक्षा की चाक चौबंद रिपोर्ट नहीं मिल जाती.