योग दिवस: अमित शाह के जाते ही मची चटाई की लूट

Updated : Jun 22, 2019 10:02
|
Editorji News Desk
ये तस्वीरें हरियाणा के रोहतक की हैं... योगा मैट के लिए मारामारी कर रहे ये लोग यहां 5वें योग दिवस पर हुए कार्यक्रम में शरीक होने आए थे. प्रोग्राम बड़ा था क्योंकि अमित शाह और सीएम खट्टर दोनों मौजूद थे. पर प्रोग्राम जैसे ही खत्म हुआ यहां योग के लिए बिछाई गई मैट की लूट मच गई, कई लोग तो दो दो मैट लेकर जाते दिखे ... नैट ... आयोजकों ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो वो उनसे भी भिड़ गए. जैसे तैसे बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया गया.
मनोहरलालखट्टरहरियाणागृहमंत्रीअमितशाह

Recommended For You