विक्रम लैंडर से संपर्क साधने पिलर पर चढ़ा शख्स... वीडियो VIRAL

Updated : Sep 19, 2019 17:48
|
Editorji News Desk

सोमवार को प्रयागराज में विक्रम लैंडर से संपर्क हो जाने की प्रार्थना के लिए रजनीकांत नाम का एक शख्स यमुना पिलर पर चढ़ गया. चंद्रदेव से प्रार्थना करने के लिए ऊंचाई पर चढ़ा ये शख्स लाख मनाने के बावजूद उतरने को तैयार नहीं था. फिर बुधवार को 48 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से उसे सुरक्षित उतारा. हद तो तब हो गई जब पिलर से उतरने के दौरान वो हाथों में लिए तिंरगा को ऐसे लहरा रहा था, मानों उतरते ही विक्रम लैंडर की खबर बताने वाला है. और नीचे जमा भीड़ भी नारे लगाने के साथ ऐसे वीडियो बना रही थी.. जैसे एक सिरफिरा नहीं बल्कि स्पेस से कोई एस्ट्रोनॉट उतर रहा हो. खैर... ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

विक्रम लैंडरप्रयागराज

Recommended For You