सोमवार को प्रयागराज में विक्रम लैंडर से संपर्क हो जाने की प्रार्थना के लिए रजनीकांत नाम का एक शख्स यमुना पिलर पर चढ़ गया. चंद्रदेव से प्रार्थना करने के लिए ऊंचाई पर चढ़ा ये शख्स लाख मनाने के बावजूद उतरने को तैयार नहीं था. फिर बुधवार को 48 घंटे बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से उसे सुरक्षित उतारा. हद तो तब हो गई जब पिलर से उतरने के दौरान वो हाथों में लिए तिंरगा को ऐसे लहरा रहा था, मानों उतरते ही विक्रम लैंडर की खबर बताने वाला है. और नीचे जमा भीड़ भी नारे लगाने के साथ ऐसे वीडियो बना रही थी.. जैसे एक सिरफिरा नहीं बल्कि स्पेस से कोई एस्ट्रोनॉट उतर रहा हो. खैर... ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.