कमलनाथ ने बीजेपी नेता इमरती देवी को 'आइटम' कहा, तो मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया.सीएम शिवराज समेत पूरी बीजेपी ने नैतिकता से लेकर अस्मिता तक की दुहाई दी. लेकिन अब खुद पार्टी के सांसद ने कमलनाथ पर ही अभद्र टिप्पणी कर दी है. मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने राज्य के कमलनाथ को 'कमरनाथ' कह कर संबोधित किया है..इस दौरान शंकर लालवानी ने कमलनाथ के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर दिखाई और कहा कि देखिए किस तरह कमलनाथ का हाथ जैकलीन की कमर पर है.हालांकि कांग्रेस पार्टी ने लालवानी की शिकायत चुनाव आयोग से भी कर दी है. लेकिन सियासत में मर्यादा उस चौराहे की तरह है, जहां सियासी लाभ मिलने पर राह बदल जाया करती है.