CST हादसे पर PM और CM ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

Updated : Mar 14, 2019 22:37
|
Editorji News Desk
मुंबई में CST स्टेशन पर हुए हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है. पीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. तो मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि वो हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने मृतकों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 50 हजार के मुआवजे का भी एलान किया.
सीएसटी स्टेशनदेवेंद्रफडणवीसरेलवेपीएममोदीहादसाहादसेमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसमुंबईमुआवजे का ऐलान

Recommended For You