सहरसा के बाद गया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल RJD को निशाने पर लिया और कहा कि आज आप एक नए बिहार को बनते देख रहे हैं. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले कि जनता के बीच में तो प्रधानमंत्री किसान-मजदूर कि बात करते हैं लेकिन जैसे ही वो अपने घर पहुंचते हैं अंबानी-अडाणी जैसे उद्योगपतियों के लिए काम करना शुरू कर देते हैं.