चीन से बातचीत में उठा पाक का मुद्दा, भारत ने दोहराया अपना रुख

Updated : Jun 13, 2019 20:20
|
Editorji News Desk
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की तल्खी SCO शिखर सम्मेलन में भी नजर आई. विदेश सचिव विजय गोखले ने चीनी राष्ट्रपति से डेलीगेशन लेवल बातचीत के बाद कहा कि इस दौरान पाकिस्तान के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं में बात हुई. उन्होंने बताया कि शी जिनपिंग से पाकिस्तान के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान से बातचीत मुमकिन नहीं है. भारत ने कहा कि पहले पाकिस्तान आतंक मुक्त माहौल बनाए तब बातचीत होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं देख रहा है. भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान आतंक को लेकर ठोस कार्रवाई करेगा.
शीजिनपिंगपीएममोदीचीनSCO summitपाकिस्तानभारतबातचीत

Recommended For You