रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के 68 वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने पुतिन को फोन करके उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उनसे कहा है कि कोरोना महामारी समाप्त होते ही वे भारत यात्रा पर जरूर आएं. इसी के साथ पीएम मोदी ने पुतिन की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों देशों के विशेष रणनीतिक महत्व को बढ़ाने के लिए भारत आपका आभारी है. इसके अलावा दोनों नेताओं ने आने वाले समय में कोविड-19 समेत सभी चुनौतियों से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया.