सफल लॉन्च पर पीएम और प्रेसिडेंट ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
Updated : Jul 22, 2019 16:24
|
Editorji News Desk
चंद्रयान-2 का सफल लॉन्च अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की बड़ी छलांग है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व का दिन है. चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों और इसरो की टीम को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि इससे देश के युवाओं की रूचि विज्ञान की तरफ बढ़ेगी. तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चन्द्रयान-2 के ऐतिहासिक प्रक्षेपण को हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण बताते हुए सफल लॉन्चिंग पर इसरो के सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने लिखा कि, मेरी कामना है कि टेक्नॉलॉजी के नए-नए क्षेत्रों में ‘इसरो’ नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.
Recommended For You