मैं बोल रहा हूं 'जय श्री राम', मुझे जेल में डालें ममता: मोदी

Updated : May 06, 2019 18:23
|
Editorji News Desk
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक चुनावी रैली के जरिए ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा. मोदी ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए कहा मैं यहां जय श्री राम बोल रहा हूं ताकि ममता मुझे जेल में डाल सकें . ममता के साथ साथ मोदी ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को भी घेरा और कहा कि उन्होंने अपने नाम का भी सम्मान नहीं किया. दरअसल सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत को हिंसक ग्रन्थ बताते हुए कहा था कि हिन्दू कभी अहिंसक नहीं रहे.
मोदीपीएमनरेंद्रमोदीममता बनर्जीप्रधानमंत्रीमुख्यमंत्रीममताबनर्जीसम्मानजेलमहाभारतसीतारामयेचुरीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Recommended For You