लेह का दौरा कर PM मोदी ने चीन को दिया कड़ा संदेश, देखिए विक्रम के साथ

Updated : Jul 03, 2020 19:13
|
Editorji News Desk

सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह के सरप्राइज दौरे पर पहुंचे. यहां वो फॉरवर्ड पोस्ट पर गए, जवानों और अधिकारियों से मिले. इसके बाद अस्पताल जाकर गलवान के घायल जवानों से भी मुलाकात की. पीएम ने पूरे दौरे में जवानों की हौसला अफजाई की और साथ ही चीन को कड़ा संदेश भी दिया कि अब विस्तारवादी ताकतों का दौर खत्म हो चुका है. देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.

चीनएडिटरजीपीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलेह दौराविक्रम चंद्रा

Recommended For You