तमिलनाडु के मंत्री ने कहा मोदी जी “हमारे और देश के डैडी हैं”

Updated : Mar 09, 2019 17:58
|
Editorji News Desk
तमिलनाडु सरकार के डेयरी विकास मंत्री के टी राजेन्द्रन बालाजी ने कहा है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी AIADMK की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बाप समान हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजेन्द्रन बालाजी ने कहा मोदी हमारे डैडी हैं, इंडिया के डैडी हैं, हम उनके नेतृत्व को स्वीकार करते हैं. मंत्री बालाजी ने कहा कि अम्मा यानी जयललिता के निधन के बाद पीएम मोदी AIADMK की मदद करने और रास्ता दिखाने आगे आए. इस बयान के बाद राजेन्द्र बालाजी सोशल मीडिया में ट्रोल किए जा रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तमिलनाडु में बीजेपी ने जयललिता की पार्टी AIADMK के साथ गठबंधन किया है.
पीएमनरेंद्रमोदीएआईडीएमकेतमिलनाडू

Recommended For You