अब देश में धमाके नहीं होते क्योंकि दिल्ली में साफ नीयत का चौकीदार: मोदी

Updated : Apr 05, 2019 17:16
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि एक मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है लेकिन आतंक को उसी की भाषा में जवाब देना देश के ही कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में देश में धमाके होने रुक गए क्योंकि दिल्ली में एक साफ नीयत का चौकीदार बैठा है. मोदी बोले कि देश को आगे बढ़ाना है तो सबको साथ मिलकर चलना होगा.
पीएमनरेंद्रमोदीदेशकेचौकीदारअमरोहा

Recommended For You