प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम में चुनावी सभा का आगाज भोजपुरी बोलते हुए किया. अपने संबोधन में मोदी ने लोगों से कहा कि - लालटेन के जमाना गईल. मतलब लालटेन का जमाना अब चला गया है यानि निशाना सीधे आरजेडी पर था.
बिहार चुनाव है लिहाजा उन्होंने बिहार और बिहारियों की खूब तारीफ करते हुए ये भी कहा कि - भारत के दिल बाटे बिहार, सम्पूर्ण क्रांति के जयघोष बा बिहार, भारत के स्वाभिमान बाटे बिहार. यानि बिहार भारत का दिल है, देश में क्रांति का जयघोष बिहार से ही हुआ था और बिहार की देश का स्वाभिमान है. इस भोजपुरी बेल्ट में पीएम का भोजपुरी संबोधन सुन कर वहां रैली में मौजूद लोग गदगद हो गए.