कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर तंज कसा है. अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आज उसे ही नष्ट कर दिया गया है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश के सामने जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को क्यों नष्ट किया।