CAA का विरोध करने पर मोदी ने ममता से पूछा - अब इरादों में अंतर क्यों?

Updated : Dec 22, 2019 22:21
|
Editorji News Desk

पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से एक रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर इस बात की मांग कर रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए. उस वक्त वह संसद में स्पीकर के सामने खड़ी होकर कागज फेंकती थी. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी अब आपको क्या हो गया है? आपके वादे और इरादों में अंतर क्यों आ गया है? शरणार्थियों की वकालात करने वाली दीदी अब अफवाह क्यों फैला रही हैं? पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब यह महसूस हो की उन्हें भारत आना चाहिए तो उनका स्वागत है. ये कानून तब की भारत की सरकार के वादे के अनुसार है.

NRCCAA

Recommended For You