पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से एक रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर इस बात की मांग कर रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए. उस वक्त वह संसद में स्पीकर के सामने खड़ी होकर कागज फेंकती थी. पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी अब आपको क्या हो गया है? आपके वादे और इरादों में अंतर क्यों आ गया है? शरणार्थियों की वकालात करने वाली दीदी अब अफवाह क्यों फैला रही हैं? पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब यह महसूस हो की उन्हें भारत आना चाहिए तो उनका स्वागत है. ये कानून तब की भारत की सरकार के वादे के अनुसार है.