पीएम मोदी का विपक्ष पर वार... CAA-NPR पर फैला रहे झूठ और भ्रम

Updated : Feb 06, 2020 20:25
|
Editorji News Desk

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए भी पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा. CAA का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंसा को प्रदर्शन का नाम दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि CAA पर विरोधी पार्टियों का रुख दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम ने कहा कि लोगों को डराने की बजाय सही जानकारी दीजिए. तो वहीं NPR पर उन्होंने कहा कि खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. 

 

पीएम नरेंद्र मोदीCAAबीजेपीNPRलोकसभाविपक्ष पर निशानाकांग्रेस

Recommended For You