राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा के बाद राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए भी पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा. CAA का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंसा को प्रदर्शन का नाम दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि CAA पर विरोधी पार्टियों का रुख दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम ने कहा कि लोगों को डराने की बजाय सही जानकारी दीजिए. तो वहीं NPR पर उन्होंने कहा कि खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.