PM की नाराजगी के बाद, BJP ने बल्लामार MLA को भेजा नोटिस

Updated : Jul 02, 2019 22:24
|
Editorji News Desk
भाजपा के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय को पार्टी की अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मंगलवार को PM मोदी की सख्ती के बाद जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आकाश विजयवर्गीय को इस नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर देना होगा. इन्होंने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को सरेआम बल्ले से पीटा था. मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.
कैलाशविजयवर्गीयबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीविधायकनोटिसआकाश विजयवर्गीय

Recommended For You