PM मोदी को ओवैसी ने घेरा- शाहबानो याद हैं, लेकिन अखलाक नहीं !

Updated : Jun 26, 2019 13:35
|
Editorji News Desk
देश में ट्रिपल तलाक के बहस के बीच और देश में एक के बाद एक हो रहे लिंचिंग पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा है. ओवैसी ने पीएम मोदी से पुछा कि मोदीजी को शाहबानो याद है, लेकिन अखलाक याद नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई 'गटर ’टिप्पणी कर रहा है, तो आप मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं देते? मंगलवार को संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया था.
संसदपीएममोदीअसदुद्दीनओवैसीसांसदपीएमनरेंद्रमोदीनरेंद्रमोदीअखलाक के परिवारओवैसी

Recommended For You