काशी में नामांकन से पहले रोड-शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे मोदी

Updated : Apr 25, 2019 08:00
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में मेगा शो होगा. वे करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड-शो करेंगे. PM मोदी के साथ पूरा एनडीए कुनबा बनारस में मौजूद होगा. प्रधानमंत्री के इस पूरे कार्यक्रम की कमान खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संभाली है. पीएम का रोड शो लंका में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. इसके बाद लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा. जहां वे शाम 7 बजे गंगा आरती में भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोड शो में करीब 5 लाख लोग शामिल होंगे
एनडीएगठबंधनपीएममोदीनामांकन दाखिलबीजेपीअध्यक्षअमितशाहरोडशोपूर्वप्रधानमंत्रीपीएमनरेंद्रमोदीवाराणसी

Recommended For You