नासिक में बोले PM... कश्मीरियों के सपने पूरा करने के लिए हटाया गया 370

Updated : Sep 19, 2019 16:44
|
Editorji News Desk

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को नासिक में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी ने कश्मीर को लेकर अपने विजन के बारे में बता की. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला देश की एकता के लिए लिया गया. मोदी ने कहा कि कश्मीरियों के सपने साकार करने में मददगार होगा ये फैसला. पीएम की ये रैली बीजेपी की महाजनादेश यात्रा का ही एक हिस्सा है.

बीजेपीमोदीविधानसभाचुनाव

Recommended For You