महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को नासिक में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी ने कश्मीर को लेकर अपने विजन के बारे में बता की. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला देश की एकता के लिए लिया गया. मोदी ने कहा कि कश्मीरियों के सपने साकार करने में मददगार होगा ये फैसला. पीएम की ये रैली बीजेपी की महाजनादेश यात्रा का ही एक हिस्सा है.