तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई. जिसमें कई पुलिसकर्मी एक शख्स को लातों से मारते और घसीटते दिखाई दिए. दरअसल परिजन शव को मोर्चरी से लेकर कॉलेज की ओर ले जा रहे थे. जिसको रोकते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया और इस दौरान मृतका के पिता को लातों से मारते दिखाई दिए. दरअसल नारायणा जूनियर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. जिसपर मृतक के परिवार ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी बीमार चल रही थी, मगर कॉलेज की ओर से उसे छुट्टी नहीं दी गई. बहरहाल, घटना का वीडियो वायरल होते ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.