बेरहम पुलिस... बेटी की डेडबॉडी के सामने पिता को लातों से मारा और घसीटा

Updated : Feb 27, 2020 07:34
|
Editorji News Desk

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई. जिसमें कई पुलिसकर्मी एक शख्स को लातों से मारते और घसीटते दिखाई दिए. दरअसल परिजन शव को मोर्चरी से लेकर कॉलेज की ओर ले जा रहे थे. जिसको रोकते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया और इस दौरान मृतका के पिता को लातों से मारते दिखाई दिए. दरअसल नारायणा जूनियर कॉलेज में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. जिसपर मृतक के परिवार ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी बीमार चल रही थी, मगर कॉलेज की ओर से उसे छुट्टी नहीं दी गई. बहरहाल, घटना का वीडियो वायरल होते ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पुलिसतेलंगानाखुदकुशीपुलिसकर्मीतस्वीरमानवता

Recommended For You