तेजस्वी की रैली में पुलिस ने भीड़ पर चलाई लाठी, RJD ने जताई नाराजगी

Updated : Oct 25, 2020 16:24
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को लखीसराय जिले के आर लाल कॉलेज में RJD नेता तेजस्वी यादव की सभा हुई. इस दौरान भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं. हालांकि बाद में भीड़ के कंट्रोल होने के बाद कार्यक्रम पूरा हो सका. पुलि का कहना है कि भीड़ बेकाबू हो रही थी इसलिए उसे लाठीचार्ज करना पड़ा. 

वहीं आरजेडी लखीसराय ने ट्वीट कर कहा है कि - नीतीश कुमार जी की दमनकारी पुलिस ने जनता पर लाठीचार्ज किया, इस दौरान कई समर्थक घायल हो गए. इस लाठीचार्ज का जवाब जनता वोटों से देगी. 

 

Recommended For You