बंगाल में पुलिस घर-घर पहुंचाएगी अनाज, ताकि कोई भूखा ना रह जाए

Updated : Mar 25, 2020 20:41
|
Editorji News Desk

कोरोना की दहशत को लेकर लॉकडाउन के बीच सरकार के सामने भोजन सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशन को यह जिम्मेदारी निभानी होगी कि राज्य में राशन की कमी ना हो. सभी पुलिस स्टेशन को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि वह घर के दरवाजे तक खाना पहुंचायें. लॉकडाउन के बाद कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में पुलिसकर्मी गश्त करते हुए दिखाई दिए. वहीं, लॉकडाउन के बाद राज्य की टीएमसी सरकार सभी को जरूरी वस्तुएं मुहैया कराने की कोशिश में जुटी है. राशन सही तरीके से घरों तक पहुंच रहा है या नहीं इसकी पूरी देखरेख और जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को दी गई है.

ममता सरकारलॉकडाउनपुलिस स्टेशन

Recommended For You