राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार समेत देश की सियासत में गम का माहौल है. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हर दल के नेता ने गम का इजहार किया है प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि, 'रघुवंश प्रसाद सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, मैं उनको नमन करता हूं. उनके निधन ने बिहार के साथ-साथ देश के राजनीतिक क्षेत्र में एक शून्य छोड़ दिया है. वो एक जमीन से जुड़े और गरीबी को समझने वाले इंसान थे. और उनका पूरी जीवन संघर्ष में बीता. पीएम के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जेडीयू नेता केसी त्यागी, आरजेडी सांसद मनोज झा और बीजेपी, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बेदाग छवि का बेबाक नेता बताया और शोक व्यक्त किया.