हार से बौखलाए अखिलेश यादव, सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पैनलिस्ट को हटाया

Updated : May 24, 2019 23:02
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का गुस्सा मीडिया पैनलिस्ट पर निकला. अखिलेश ने पार्टी के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पैनलिस्ट को हटा दिया. साथ ही अखिलेश ने किसी भी चैनल पर प्रवक्ता को पार्टी का पक्ष रखने से भी मना कर दिया है. गौरतलब है कि 27 अगस्त 2018 को पार्टी ने 24 से ज्यादा प्रवक्ताओं की बड़ी टीम बनाई थी. बता दें कि बीएसपी और रालोद गठबंधन के बावजूद सपा उत्तरप्रदेश में 5 सीटों पर ही सिमट गई. यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि एसपी-बीएसपी गठबंधन को सिर्फ 15 सीटें मिली. वहीं अपना दल को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिली.
गठबंधनसमाजवादी पार्टीअखिलेशलोकसभा चुनावराजनीतिबीएसपीमुलायमसिंहयादव

Recommended For You