भारत: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19459 नये मामले, 380 लोगों की मौत

Updated : Jun 29, 2020 10:25
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है. आईसीएमआर के मुताबिक, 28 जून तक टेस्ट किए गए सैंपल्स की कुल संख्या 83 लाख 98 हजार 362 है, जिसमें से 1 लाख 70 हजार 560 सैंपल्स का कल यानी 28 जून को टेस्ट किया गया था. देश में महाराष्ट्र और दिल्ली की हालत ज्यादा खराब है. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 5493 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए संक्रमित मिले हैं और 65 लोगों ने दम तोड़ा है.

देश3कोरोना मरीज

Recommended For You