दिल्ली में प्रदूषण के कारण दिन-प्रतिदिन बिगड़ती आबोहवा को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण के तीन बड़े कारण बताए। जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में हिमालय की ठंड, पानी की भाप और धूल प्रदूषण के तीन सबसे अहम कारण हैं, जबकि दिल्ली जितनी ही आबादी, कचरा और वाहन होने के बावजूद मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के मुकाबले काफी कम रहता है।